Ind vs Eng 4th Test: Sehwag congratulate India on twitter, Make fun of England | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-07 21




In the fourth test match between India and England at The Oval, India defeated England by 157 runs, creating history. In the beginning of this match, India seemed to be far behind, but later the whole team made a comeback and won the match. At this time India is 2-0 ahead in the series, now it is very close to winning the series. On this victory of India, former Indian batsman Virender Sehwag has praised India fiercely and at the same time has also targeted England.

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए ओवल के मैदान पर चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को इतिहास रचते हुए 157 रनों से हराया है। इस मैच के शुरुवात में भारत काफी पीछे में नज़र आ रहा था मगर बाद में पूरी टीम ने कमाल की वापसी कर के दिखाई और मैच अपने नाम किया। इस वक़्त भारत सीरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है अब सीरीज़ को जितने के बेहद करीब पोहोंच गया है। भारत की इसी जीत पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने भारत की जम कर तरीफ की है और साथ ही साथ इंग्लैंड के उपर निशाना भी साधा है।

#IndvsEng2021 #VirenderSehwag #IndianCricketTeam